UP Politics: 'खत्म हो जाएगी कांग्रेस की कहानी...', चुनाव में हार पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान
UP Politics: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए अब 2024 में क्या रखा है.
Shafiqur Rahman Barq News: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजावदी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर सपा सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस यहा नहीं जीत पाई तो उनका 2024 के चुनाव में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कही कि कांग्रेस की कहानी यही खत्म हो जाएगी.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, '2024 का चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव पर डिपेंड करता है और यहां पर ही कांग्रेस नहीं जीत पाई तो इनका 2024 के चुनाव में क्या रखा है... कुछ भी नहीं... खत्म हो जाएगी कहानी अभी...'
कांग्रेस पर हमलावर हुई सपा
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद सपा नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं. सपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को उनका अहंकार ले डूबा है. वहीं वो बार-बार एमपी में सपा से गठबंधन न करने और अखिलेश यादव के अपमान की बात दोहराते हुए दावा कर रहे हैं कि जैसा कांग्रेस ने उनके साथ किया था अब यूपी में सपा भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी.
इंडिया अलाइंस पर उठे सवाल
सपा की नाराजगी के बीच बीजेपी अब इंडिया गठबंधन को लेकर भी सवाल उठा रही है और कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. हालांकि इन तमाम बयानबाजियों के बीच सपा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिससे कांग्रेस को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस का भविष्य सुनहरा है सुंदर है. हारने वाले लोग पर लोग सवाल उठाते है.' रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी 400 पार सीटें कैसे लाएगी इसकी रणनीति वो बनाए, गठबंधन इसकी रणनीति बनाएगा कि कैसे भाजपा को 200 पर ही रोक दिया जाए.