Iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने लोकसभा में क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अपनी मांगों को सदन में रखा. जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री से अपने क्षेत्र में नए डिग्री कॉलेज खोले जाने से लेकर गर्ल्स हॉस्टल बनाने और शिक्षा मित्रों को लेकर अपनी बात रखी. इकरा हसन ने शिक्षा को लेकर जो मांग रखी उसकी सदन में भी तारीफ हुई. 


सपा सांसद इकरा हसन ने इस दौरान कैराना के विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज में बी.एड. और एलएलबी जैसे कोर्स शुरू किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे उनके क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इकरा ने जनपद शामली, नकुड़ में गर्ल्स डिग्री कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल खोलने की मांग की और कहा कि शामली में नया केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाएं



शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए रखी मांग
इकरा हसन ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सहारनपुर की मां शाकुंभरी देवी महाविद्यालय को अपना कैंपस और प्रोफेशनल कोर्सेस चलाने के लिए विशेष धनराशि दिए जाने की मांग की. उन्होंने सदन में कहा कि यूपी में शिक्षा मित्रों का समयोजन अध्यापकों के पद पर किया जाए ताकि प्राइमरी और हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके. 


वैष्णो देवी मंदिर तक सीधी ट्रेन की मांग
इकरा हसन पहली बार सांसद बनी है. इसके बाद से जिस तरह वो अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरुरतों के मुद्दों को सदन में रख रही है उसे लेकर वो काफी सुर्खियों में बनी हुई है. 26 जुलाई को लोकसभा में अपने पहले भाषण में इकरा हसन ने शामली, प्रयागराज और वैष्णो देवी के बीच रेल संपर्क पर भी जोर दिया था. 


उन्होंने कहा कि कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं काफी लंबे वक्त से लंबित हैं. इनका पूरा कराया जाना आम जनता के सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है. जिसमें सबसे पहले पानीपत कैराना मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है लेकिन, अभी तक इस रेल मार्ग पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. इकरा हसन ने कहा कि इसका असर हर शख्स के जीवन पर पड़ता है, चाहे वो किसी भी समाज से हों.


Nazul Bill UP: यूपी विधानसभा में कैसे फंसा नजूल संपत्ति विधेयक? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी