Iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की इकरा हसन हर मुद्दे पर बेहद सधी प्रतिक्रिया के लिए जानी जाती है और अक्सर चर्चा में रहती है. वो जिस कैराना से आती है वहां दो परिवारों हसन और हुकुम सिंह के परिवार का ही सियासी सिक्का चलता है. दोनों परिवारों से जुड़ी दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों एक गांव से आते हैं और उनकी जाति और गोत्र भी एक ही है. कहा जाता है कि दोनों कभी एक परिवार के ही हिस्सा थे. इस पर इकरा हसन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि क्या वाक़ई उनके हसन परिवार को हुकुम परिवार के साथ कोई कनेक्शन रहा है या नहीं.
सपा सांसद ने शालिनी कपूर के पॉडकास्ट में अपने परिवार से हुकुम सिंह के परिवार से संबंधों को लेकर बात की. हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह बीजेपी से जुड़ी है. इकरा से जब पूछा गया कि क्या ये दोनों परिवार कभी एक होते थे. इसके जवाब में इकरा ने कहा कि "हम एक ही जगह से आते हैं और हमारे गोत्र भी सेम हैं. अब वो लोग जीवित नहीं है जो इतनी पुरानी बातें बता सकें. हमें नहीं पता, लेकिन ये माना जाता है कि हम दोनों का एक ही गोत्र हैं और हम दोनों एक ही जगह कैराना से आएं है. तो कहीं न कहीं एक ही परिवार था. क्योंकि पहले गोत्र एक ही परिवार का होता था एक ही गांव में और फिर धीरे-धीरे ये फैलता चला गया.
हुकुम परिवार से संबंधों पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में भी बहुत से लोग इस बात को मानते हैं इसका पूरा सम्मान लेती हूं और इस पर गर्व भी करती हूं. ये अच्छी बात हैं और हमारे उस परिवार (हुकुम सिंह) के साथ अच्छे संबंध भी हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि दोनों परिवारों में सहयोगात्मक संबंध भी है. दोनों परिवार आमने-सामने चुनाव लड़ते हैं लेकिन कभी भी आप नहीं सुनेंगे, कि मेरे परिवार के किसी भी शख्स ने व्यक्तिगत रूप से उनके परिवार के कुछ कहा हो न ही उनके परिवार की तरफ से ऐसा किया गया है.
इकरा ने कहा कि मुझे लगता है कि ये होना चाहिए. ये जो लड़ाई राजनैतिक है वो विचारधाराओं की लड़ाई है ये व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है तो बेफिजूल की टिप्पणी से अच्छा है कि मुद्दों पर बात की जाए. आपस में बहुत से लोग उलझते हैं. जो पर्सनल अटैक करते हुए और सारा मुद्दा खो जाता है. फिर आप उसी नोंक-झोंक में लगे रहते हैं, मैं इन बातों से सहमत नहीं हूं.
मैं अभी मृगांका जी से मिली थी उनके बेटे की शादी थी, मैं उनकी बेटी से भी मिली थी, मैंने और उनकी बेटी ने भी चुनाव कैंपेन किया था. उन्होंने अपनी माता जी और मैंने अपने भाई के लिेए प्रचार किया था. तब भी हमने इसे मेंटेन किया था. जब महिलाएं राजनीति में होती है तो वो ऑलराउंडर अप्रोच रखती है. मुझे अच्छा लगता है कि जब महिलाएं लीड लेती है.
UP Weather Today: आज यूपी के मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 48 घंटों में और गिरेगा पारा