Petrol Diesel Price: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दाम बढ़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सपा के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव प्रचार में यह बात कही थी कि लोगों को अलर्ट रहना होगा क्योंकि चुनाव के बाद दाम बढ़ेंगे. 


संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंची राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा- "सरका रऐसे करती है.अखिलेश यादव ने अपने प्रचार अभियान में बार-बार कहा है कि आप लोग सतर्क रहें, चुनाव के बाद महंगाई बढ़ने वाली है. पता नहीं भाजपा को सत्ता में कौन लाया?"


कितने बढ़ें दाम
बता दें  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. 


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है.


4 नवंबर से नहीं बढ़ीं थी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार नवंबर से स्थिर थीं. एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं.


हालांकि, कच्चे माल की बढ़ती लागत के बावजूद एलपीजी और ऑटो ईंधन, दोनों की कीमतें तब से स्थिर थीं. 


यह भी पढ़ें:


UP Politics: मायावती ने अपर्णा यादव के बहाने मुलायम सिंह यादव पर साधा निशाना, कहा- BJP से मिली हुई है सपा


UP Politics: लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश यादव