Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद जया बच्चन की प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे देश में नहीं हो रही...'
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान मणिपुर के मुद्दे पर जुबानी हमला बोलते हुए प्रतिक्रिया दी है.
![Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद जया बच्चन की प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे देश में नहीं हो रही...' Samajwadi Party MP Jaya Bachchan reaction on Manipur Violence in INDIA during Parliament Protest Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद जया बच्चन की प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे देश में नहीं हो रही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/8418fb22c8a2f8dd2fa14a9582aef5661690179900802369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने प्रतिक्रिया दी है.
जया बच्चन ने कहा, "मणिपुर के विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है लेकिन हमारे देश में नहीं हो रही. यह शर्म की बात है." वहीं विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड ) के राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए.
विपक्ष के सांसदों ने हाथों में एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर लिखा था कि 'इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज' (भारत प्रधानमंत्री से दोनों सदनों में वक्तव्य की मांग करता है). उन्होंने 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे भी लगाए. विपक्षी दल मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं.
दोनों सदनों में नहीं हुआ कामकाज
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी के बयान और चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को भी कार्यस्थगन के नोटिस दिए. मणिपुर के मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले दो दिनों में दोनों सदनों में कोई प्रमुख विधायी कामकाज नहीं हो सका.
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो चार मई का है. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)