Mohibbullah Nadvi on Ajmer Sharif Dargah: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर देश की सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर कहा कि ये सब झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं. इसके साथ ही सपा सांसद ने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया.


संसद पहुंचे सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से जब पूछा गया कि अभी संभल मस्जिद का मामला शांत नहीं हुआ इसी बीच अजमेर दरगाह की भी याचिका कोर्ट ने मंजूर कर ली है. इस सवाल पर अखिलेश के सांसद ने कहा ये सब झूठे आरोप हैं और बेबुनियाद इल्जामात हैं. मुस्लिम समाज पर थोपने का काम कर रहे हैं, एक सच्चाई को कभी बदला नहीं जा सकता. कुछ देर के लिए माहौल तो खराब किया जा सकता है, प्रोपगेंडा तो किसी के खिलाफ किया जा सकता है लेकिन सच्चाई और हकीकत को कोई आंच नहीं आ सकती.


खास माइंड सेट के लोग हैं जो 2024 में हार गए


वहीं जब उनसे पूछा गया कि याचिकाकर्ता ने पुरानी तारीख का जिक्र किया है, तो इस पर सपा सांसद ने कहा कि पहले तारीख तो जांच हो जाए कि वह किसने लिखी है. पहले आप उसकी जांच कराए, किसी के भी धर्मस्थलों के पीछे पड़ गए आप लोग ताकि वह बाहर आएं और मुल्क के खराब हालात हों और मणिपुर जैसे हालात पैदा हों, हम आराम से राज करें. लगातार इन मामलो के पीछे कौन है तो उन्होंने कहा कि एक खास माइंड सेट के लोग हैं जो 2024 में हार गए. वो सोचते है मुस्लिम कम्युनिटी ने वोट नहीं दिया, अगर आगे भी ऐसे झगड़े करेंगे तो आगे भी उन्हें वोट नहीं मिलेगा.


प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ये काम करेंगे अखिलेश यादव, सपा मुखिया ने खुद किया खुलासा