Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. बीते कुछ दिनों में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राज्य के अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopla Yadav) ने भी मोर्चा संभाल लिया है. 


दरअसल, रामगोपाल यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे . वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुछ खास निर्देश दिए हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि अगर पूरे मेहनत से वो अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाते हैं तो यूपी में इस बार सपा इतिहास रच सकती है. अगर यूपी में बीजेपी को हरा दिया गया तो देश में बीजेपी की सरकार को बदला जा सकता है. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं नसीहत भी दी है. 


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'BJP ने जनता से वसूली की बना ली योजना', बताया क्यों हुई बसों के किराए में बढ़ोतरी?


कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
सपा सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता इंतजार नहीं करें कि अभी लोकसभा चुनाव में एक साल का वक्त बाकी है. वे अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. महंगाई, बेरोजगारी समेत जो तमाम दूसरे ऐसे मुद्दे हैं उन्हें लेकर बीजेपी के खिलाफ लोगों के बीच जाएं. हालांकि वे वहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वे कार्यकर्ताओं के बीच दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हिदायत देने के साथ ही उन्हें भरोषा भी दिया है. 


प्रमुख महासचिव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से काम कर लिया तो बीजेपी को निश्चित ही हराया जा सकता है. अगर लोकसभा चुनाव में सपा निर्णाय सीटें पा जाती है तो देश की मौजूदा सरकार को बदला जा सकता है. हालांकि 2024 की तैयारियों को लेकर पहले ही सपा प्रमुख और चाचा शिवपाल यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं. दोनों ही दिग्गज नेता लगातार कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दों पर बिल्कुल मुखर नजर आ रहे हैं.