CM योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद रामगोपाल यादव, कहा- 'दिमाग गड़बड़ हो गया है'
Ram Gopal Yadav News: सीएम योगी आदित्यनाथ के संभल और बांग्लादेश हिंसा के डीएनए वाले बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा जिनका भेजा गड़बड़ हो गया है वही ऐसी बातें कर सकते हैं.

CM Yogi Sambhal DNA Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए बांग्लादेश और बाबर की बात का भी जिक्र किया है. सीएम योगी ने कहा कि संभल और बांग्लादेश की घटनाएं एक जैसी हैं और दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का डीएनए एक ही है. वहीं योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के संभल और बांग्लादेश हिंसा के डीएनए वाले बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा जिनका भेजा गड़बड़ हो गया है वही ऐसी बातें कर सकते हैं. इससे पहले सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संभल हिंसा को लेकर कहा था कि सर्वे के जरिए पूरे देश में अशांति पैदा करने की साजिश की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट को इसके खिलाफ नोटिस जारी करना चाहिए और इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
#WATCH | सीएम योगी के बयान पर रामगोपाल यादव का पलटवार-'जिसका दिमाग खराब वो ही ऐसी बात करते हैं'
— ABP News (@ABPNews) December 5, 2024
@akhileshanandd| @ReporterAnkitG | https://t.co/smwhXUROiK #CMYogi #Bangladesh #Sambhal #SambhalViolence #LatestNews pic.twitter.com/4RJCrVqdlv
अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है. वहीं इस दौरान ने सीएम योगी ने कहा डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं, जब तक भारत की आस्था तीन आराध्य देवों प्रभु श्री राम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव के प्रति बनी रहेगी, तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा.
500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा- CM योगी का हिंसा पर बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

