Ram Gopal Yadav News: राजधानी दिल्ली में मानसून की पहली ही बारिश में बुरा हाल हो गया है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे वीवीआईपी इलाके भी अछूते नहीं है. देश की संसद से लेकर लोदी रोड समेत कई मार्गों पर पानी भर गया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव दिल्ली वाले आवास पर लबालब पानी भर गया है.


दिल्ली में देर रात से झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में सड़क का पानी घुटनों तक भर गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उनकी सरकारी आवास के कर्मचारी पानी में घुसकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं उनके घर के बाहर भी सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है. 



राम गोपाल यादव के आवास पर भरा पानी
सपा सांसद राम गोपाल यादव का सरकारी आवास दिल्ली के लोदी रोड पर स्थित है. जहां भारी बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. यहां इतना पानी भर गया है कि आना-जाना तक मुश्किल है. रामगोपाल यादव ने उनके घर में भरे पानी को लेकर एनडीएमसी पर भी नाराज़गी जताई हैं उन्होंने कहा कि बारिश से पहले NDMC की ओर से कोई तैयारी नहीं होती है. नालियां भर जाती है जिसकी वजह से ये हाल होता है. पानी भरने की वजह से निकलना तक मुश्किल हो जाता है. 


राम गोपाल यादव ने कहा, "मेरे आवास 8-A लोदी एस्टेट में पहली बारिश में ही पानी भर गया है. एनडीएमसी के अधिकारियों से बात हुई लेकिन कोई परिणाम नहीं. संसद जाने के लिए कार अधिक पानी के कारण निकल नहीं  सकती है. सारी नालियां चोक हैं इसलिए सड़क नहर जैसी हो गईं हैं. पानी लगातार बाहर से घर में अंदर आ रहा है."


आपको बता दें भीषण गर्मी के बाद दिल्ली में मानसून की बारिश आफत बनकर बरसी है. तमाम इलाकों में देर रात से मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से आसपास के कई इलाकों में पानी भर गया है. जगह-जगह पानी में कई गाड़ियां डूब गई है, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जल निकासी नहीं हो पाने की वजह से सड़कें तालाब बन गई हैं.  


उपचुनाव में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे को सपा दे सकती है टिकट, कटेहरी सीट से ये नाम आगे