Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को गिरफ्तार किया है. उन पर मस्जिद के एएसआई सर्वे के दौरान भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने पुलिस प्रशासन को घेरा है. उन्होंने पुलिस पर झूठे मुकदमे लगाए जाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन के द्वारा लोगों को आंतकित करने की कोशिश की जा रही है.
राम गोपाल यादव ने मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि 'वो सब सारे झूठे केस बनाए जा रहे हैं, लोगों को आतंकित किया जा रहा है. उनकी संपत्ति का नुक़सान किया जा रहे हैं. लोगों के घरों में घुसकर उनकी महिलाओं और बेटियों के साथ बदसलूकी की जा रही है ये सब कुछ हो रहा है.
संभल हिंसा मामले में जफर अली गिरफ्तार
बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस ने शाही मस्जिद से सदर जफर अली को गिरफ़्तार कर लिया है. रविवार को एसआईटी की टीम ने कोतवाली में उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर सर्वे के दौरान भीड़ को इकट्ठा कर भड़काने का आरोप लगा है. उनकी गिरफ्तारी के बाद संभल में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इस पूरे मामले पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर 2024 को विवादित स्थल पर सर्वे हो रहा था, इस दौरान कई ने पथराव किया और फायरिंग की. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कल देर रात उनसे पूछताछ की गई और फिर धार्मिक क्रिया करने के लिए छोड़ दिया गया. जिसके बाद उनसे फिर पूछताछ होगी.
औरंगजेब पर बोले राम गोपाल यादव
सपा सांसद इस दौरान कहा कि औरंगजेब को लेकर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि 'आरएसएस महासचिव ने जो कुछ बोला वो उन्ही पर लागू होता है. औरंगजेब में बहुत लंबे अर्से तक इस देश पर शासन किया है अगर मरे हुए को जिंदा करोगे तो वो भूत हो जाएगा.' होसबोले ने औरंगजेब को लेकर कहा था कि भारत के जो विरोधी रहे है उनको आईकान नहीं बनाया जा सकता है. जो हमारी संस्कृति की बात करेंगे, उसको हम लोग फॉलो करेंगे.
यूपी में कांग्रेस की नई रणनीति से सपा को लगेगा झटका! अखिलेश यादव मानेंगे ये फैसला?