(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: 'धनंजय सिंह का सारा वोट सपा को जाएगा, उनके साथ गलत व्यवहार किया'- सपा नेता रामगोपाल यादव
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच राजा भैया और धनंजय सिंह की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में बचे हुए अंतिम तीन चरणों की वोटिंग काफी अहम हो गई है. राज्य में दो बहुबली नेताओं का समर्थन लेने का बीजेपी ने प्रयास किया था. हालांकि राजा भैया ने बीजेपी या समाजवादी पार्टी में किसी भी दल को समर्थन नहीं दिया था. जबकि धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था.
लेकिन अब धनंजय सिंह द्वारा बीजेपी को समर्थन दिए जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है. इससे जुड़ा सवाल जब सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह कोई अभी तक समझ नहीं सका है. धनंजय सिंह का सारा वोट सपा को जाएगा, जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया. आप अगर सत्ता के बल पर किसी को कहिए कि ऐसा करो नहीं तो तुम्हें ऐसा कर देंगे तो क्या वो वोट देगा.
बंबई से आकर लड़ रहे चुनाव- सपा नेता
सपा नेता ने कहा कि अगर वो समर्थन दे भी दें लेकिन उनके समर्थक वोट नहीं दे सकते हैं. एक आदमी का एक वोट होता है और वो सब बाबू सिंह कुशवाहा को वोट देंगे. बाबू सिंह कुशवाहा बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं. वह बंबई से आकर यहां लड़ रहे हैं तो जीत थोड़े सकते हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था.
धनंजय सिंह के इस ऐलान के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो श्रीकला रेड्डी अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बता दें कि जौनपुर से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह और सपा ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर एक जून को वोटिंग होगी.