Sambhal Violence: 'सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया', राम गोपाल यादव ने पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
Sambhal Violence Update: सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि 'संभल में प्रशासन ने जो ज्यादती की है, उसकी आजाद हिन्दुस्तान में कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी.
Ram Gopal Yadav on Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सांसद रामगोपाल यादव ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संभल में प्रशासन ने लोगों पर बहुत ज्यादा ज्यादती की है. निर्दोष लोगों को गोली मार दी गई और शहर को ऐसा कर दिया कि कोई यहां रह न सके. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सदन में चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है.
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि 'संभल में प्रशासन ने जो ज्यादती की है, उसकी आजाद हिन्दुस्तान में कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. निर्दोष लोगों को गोली मार दिया जाए, गोली मारकर घायल कर दिया जाए और सारे शहर को भूतहा शहर बना दिया है कि कोई यहां रह ही न सके. इस तरह की मनमानी कभी लोकतांत्रिक व्यवस्था में होती नहीं है.
#WATCH | Delhi: On the incident of stone pelting in Sambhal, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "...Innocent people were killed. Such things do not happen in a democratic system. The government has not taken any action against such officials. Our delegation will go there… pic.twitter.com/pxgdTy5CqU
— ANI (@ANI) November 27, 2024
पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद पूरी सरकार की तरफ से अधिकारियों पर कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दिए गए और न ही कोई जांच के निर्देश दिए गए हैं. हमारा प्रतिनिधि दल संभल जाएगा और हम ये मामला उठाएंगे नहीं तो कोर्ट जाएंगे. आज हमने सदन में फिर चर्चा के लिए नोटिस दिया है कि सारी कार्रवाई स्थगित करके चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं सुनती है तो कोर्ट जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाने वाला था लेकिन प्रशासन की रोक के चलते ये दौरा टाल दिया गया था. सपा नेता ने इस संबंध में डीजीपी से बात की जिसके बाद उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए तीन दिन बाद संभल आने को कहा था. जिसके बाद अब सपा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सँभल जा सकता है.
सपा ने यूपी पुलिस पर दो तरह से असलहे रखने का भी आरोप लगाया और कहा कि यूपी पुलिस दो तरह के असलहे रखती है एक सरकारी और एक प्राइवेट. वो प्राइवेट असलहे से गोली चलाती है अगर सरकारी से चलाएगी तो फंस जाएगी.
संभल में किसके कहने पर आई भीड़, किसने उकसाया? इन 7 बड़े सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस