'इतिहास में दर्ज है अजमेर दरगाह की सारी सच्चाई' मंदिर के दावे के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान
Ajmer Sharif Dargah Controversy: विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावे के बाद विवाद शुरू हो गया है. इस दावे को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान सामने आया है.

Uttar Pradesh News Today: हालिया दिनों अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को नीचे मंदिर के दावे के बाद विवाद शुरू हो गया है. अजमेर शरीफ की दरगाह में मंदिर होने के दावे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामजीलाल सुमन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
हिंदू संगठनों के कथित मंदिर के दावे को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि अजमेर की दरगाह ग्यारहवीं शताब्दी की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में अजमेर दरगाह की सारी सच्चाई दर्ज है. यहां पर हिन्दू राजा भी पूरे अकीदत के साथ आते थे.
'मुसलमान हैं पैगंबर मोहम्मद के वंशज'
अल्पसंख्यक समुदाय पर लगाए जा रहे आरोपों पर सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि मुसलमान अपने आप को मुगलों का नहीं बल्कि पैगंबर मोहम्मद का वंशज मानते हैं. मस्जिद के नीचे मंदिर के दावे के बीच सपा सांसद ने कहा कि 1991 के पार्लियामेंट एक्ट में भी यही कहा गया मंदिर की जगह मंदिर और मस्जिद की जगह मस्जिद रहेगी.
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख के बयान का जिक्र करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा, "मोहन भागवत ने भी साल 2022 में कहा था कि हर मस्जिद या हर दरगाह के नीचे खुदाई कराना सही नहीं है." उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ की दरगाह में दुनिया का बड़े से बड़ा आदमी गया है.
'दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक'
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने पवित्र अजमेर शरीफ की रिवायतों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर हर साल प्रधानमंत्री की तरफ से चादरपोशी करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता का अद्भुत प्रतीक है, ऐसे में इसको लेकर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है.
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि अजमेर शरीफ की दरगाह पर जियारत करने वालों में मुस्लिम समुदाय से ज्यादा हिंदू समाज के लोग आते हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा," कुछ लोगों को रात के सपने में भी बाबर और तमाम मुगल शासक दिखाई देते हैं."
ये भी पढ़ें: Sambhal News: लोगों को भड़काने और पैसे वसूलने के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार, संभल पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

