सपा सांसद के आवास पर जाने से करणी सेना को रोका, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 6 घायल
औरंगजेब विवाद के बाद शुरू हुई बयानबाजी अभी भी जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद अब सियासी बवाल शुरू हो गया है.

UP News: समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद से सियासी बवाल कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पहुंचने से पहले करणी के कार्यकर्ताओं को रोका गया था. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका तो वहां झड़प हो गई.
रामजी लाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने प्रदर्शन का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास की ओर कुच कर रहे हैं. यहां जब करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे तो वहां पुलिस ने सपा सांसद के घर का गेट बंद करा दिया. इसके बाद राणा सांगा को लेकर बयान से शुरू हुआ विवाद अब बढ़ने लगा है.
#BREAKING | उत्तर प्रदेश में राणा सांगा पर और बढ़ा विवाद, रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना का प्रदर्शन, राणा सांगा को कहा था गद्दार
— ABP News (@ABPNews) March 26, 2025
@vishalpandeyk | https://t.co/smwhXUROiK#BreakingNews #KarniSena #RanaSangaControversy #RamJiLalSuman #RajyaSabha #MPRamjiLalSuman pic.twitter.com/HVE59EQZqI
यूपी की सियासत पर अखिलेश का बड़ा दावा, कहा- सीएम योगी की कुर्सी डगमगा रही है
दारोगा ने दी नसीहत
वहीं बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास के बाहर मौजूद रहे और प्रदर्शन करते रहे. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर जमा समर्थकों को पुलिस दारोगा ने नसीहत दी. वहीं सांसद के बेटे और समर्थकों से कहा कि गेट बंद कर यही रुके रहना, उनके साथ भीड़ बहुत है.
राणा सांगा को सपा सांसद ने राज्यसभा में अपने बयान में गद्दार बता दिया था. इसके बाद से विवाद शुरू हुआ था. बैरिकेंडिंग को भी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया और इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई है. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
