Atiq Ahmed Killed: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉक्टर एस टी हसन (S T Hasan) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. हसन ने कहा कि घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी. यह हत्या मीडिया के कैमरे के सामने हुई है. इस घटना के बाद से विपक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली मौजूदा यूपी सरकार पर सवाल उठा रही है. 


उधर, सपा सांसद ने एस टी हसन ने कहा कि पहले कानपुर में विकास दुबे की पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी. उसके बाद पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल की हत्या हुई और अब यह पुलिस हिरासत में हत्याएं हुई हैं. इस पर अदालत को संज्ञान लेना चाहिए. इस तरह पुलिस की सुरक्षा में अगर हत्याएं होंगी तो जनता का विश्वास पुलिस और कानून-व्यवस्था से उठ जाएगा. पुलिस का काम अपराधियों को पकड़कर अदालत तक पहुंचाने का है, अपराधियों को सजा मिले लेकिन अदालत के जरिए मिलनी चाहिए. 


सुनियोजित तरीके से हुए है अतीक की हत्या- रामगोपाल
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी अतीक अहमद की हत्या पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है. सपा नेता ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के खात्मे की तरफ जाने वाला घटना है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कानून के तहत मिलनी चाहिए.' उधर, विपक्ष के हमले के बीच जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से अतीक अहमद केस को लेकर सवाल पूछा गया तो वह सवालों से बचते नजर आए. 


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmad Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया, माफिया नाम लिए बिना कही ये बड़ी बात