Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी नेता और बलिया से सांसद सनातन पांडे वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान ABP News से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला, वहीं अपने सहयोगी दल कांग्रेस से भी वो ज्यादा खुश नजर नहीं आए. 


JPNIC को लेकर मचे सियासी संग्राम पर सनातन पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सत्ता दल पूरी तरह बौखला चुकी है. आज महापुरुषों के सम्मान करने से भी रोका जा रहा है, यह कितना दुखद है. जयप्रकाश नारायण जी ने लोकतंत्र की आवाज को बुलंद किया था और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है.


कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
सपा सांसद सनातन पांडे ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ती तो निश्चित ही नतीजा कुछ और हो सकता था. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए वह नहीं किया जा रहा है. सपा सांसद ने यहां तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए कोई नुकसान करना पड़ेगा तो हम उसके लिए तैयार हैं. 


इस दौरान सपा नेता ने EVM को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि 2024 के बाद भले ही चुनावी नतीजे विपक्ष की तरफ रहे हो लेकिन आज भी हम EVM पर एक परसेंट भी भरोसा नहीं करते हैं. लोग भले ही कहे की जीतने पर विपक्ष सवाल नहीं उठाता लेकिन, ये भी तो हो सकता है कि EVM सही होता तो विपक्ष इससे भी ज्यादा सीट जीतता.


यूपी उपचुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में फंसे पेच पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में PDA की मांग है, विशेष तौर पर यहां अखिलेश यादव की मांग है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी भाषा समझ में नहीं आती, लोकसभा चुनाव में भी अनायास सीट की मांग कर रहे थे. अखिलेश यादव को राष्ट्रीय चेहरा होना चाहिए. उन्होंने कभी नहीं कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनना है. लेकिन उनमें वो सभी गुण हैं. युवाओं, गरीबों, बुजुर्गों महिलाओं सभी वर्ग की वह चिंता करते हैं और सभी के विकास के लिए उनके पास विजन है.


मेरठ में रावण के पुतले को पिलाई जाती है शराब, दहन से पहले होता अनोखा टोटका