(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'हिन्दू, BJP और RSS के लोग क्यों कर रहे ऐसी बातें' मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
UP Politics: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अगर हम इस तरह की देश के बंटवारे का बातें करेंगे तो हिन्दू-मुस्लिम ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य धर्मों के लोग भी फिर अपने मसले उठाएंगे.
Hindu Rashtra: उत्तर प्रदेश की संभल सीट (Sambhal Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiq Ur Rahman Barq) अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के मुद्दे पर बयान दिया है. इस मुद्दे पर सपा सांसद बर्क ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) के ब्यान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे देश में लोकतंत्र है, कानून मौजूद है तो फिर हिन्दू लोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) व संघ (RSS) के लोग ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर मौलाना तौकीर रजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो बात कही है वो ठीक है. मैं यह चाहता हूं कि जब हमारे देश में लोकतंत्र है और कानून मौजूद है तो फिर हिन्दू लोग और भाजपा व संघ के लोग क्यों ऐसी बातें कर रहे हैं? इस तरह के मुद्दे क्यों उठा रहे हैं? देश को शांति से चलने दें. नफरत न फैलाएं. आपस में हमदर्दी की बात करें. नफरत की बात से तो देश का माहौल बिगड़ रहा है. कितनी गरीबी है कितनी महंगाई है और कितने बलात्कार हो रहे हैं यह सब चीज़ें और व्यवस्था की तरफ देखो की देश कैसे तरक्की करेगा, हम कैसे आगे बढ़ेंगे?
देश में मच जाएगी अफरा-तफरी
सपा सांसद ने कहा कि सबको साथ लेकर ही देश आगे बढ़ सकता है. अगर हम इस तरह की देश के बंटवारे का बातें करेंगे तो हिन्दू-मुस्लिम ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य धर्मों के लोग भी फिर अपने मसले उठाएंगे. अगर देश में कानून न बना होता तो आप इस तरह की बातें करते तो कुछ महसूस भी होता. अब जब कानून मौजूद है तो भाजपा और संघ के लोगों का इस तरह के नारे लगाना, हिन्दू राष्ट्र की मांग करना ये बिलकुल कानून के खिलाफ है. बर्क ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वालों को रोका जाए, यह संविधान के खिलाफ है. अगर इन्हें नहीं रोका गया तो इससे देश के अंदर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा