Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी को संतुष्ट करे, देश में अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म हो रहा है, ये लोग हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर सरकार चला रहे हैं और मुसलमानों पर जुल्म कर रहे हैं. सपा सांसद ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है और आप देखना कि बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि, किसी भी मुद्दे पर कानून के मुताबिक कार्यवाही हो, लाठी या बुलडोजर चलाने से काम नहीं चलेगा. 


सपा सांसद ने प्रोफेसर राम गोपाल के अतीक अहमद के बेटों को लेकर दिए गये बयान का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने सही कहा है. देश के हालात देखते हुए बीजेपी और आरएसएस की जो कार्यवाही हो रही है और लोगों के साथ जो जुल्म, ज्यादती, नाइंसाफी हो रही है वह दूर होनी चाहिए. आज वह वोट मांगने की बात कर रहे हैं कि मुसलमानों के घर घर जाओ, किस बुनियाद पर मुसलमानों के घर जाना चाहते हैं? क्या उन्होंने हिंदू-मुस्लिम नफरत दूर की, मुसलमानों के लिए बजट में भी कुछ नहीं दिया, मुसलमानों की तरक्की के लिए तालीम के लिए कुछ काम करना है या नहीं करना है. उन्होंने मौलाना आजाद वाली नेशनल फैलोशिप बिल्कुल खत्म कर दी. यह इनके कारनामे हैं अगर इनके कारनामों को कोई उजागर करता है तो उसको यह दुश्मन मानते हैं. राहुल गांधी भी अगर इनकी बात देश के बाहर जाकर कह रहे हैं तो वह सच ही कहेंगे.


लोकसभा चुनाव पर क्या कहा
सपा सांसद से जब पूछा गया कि बीजेपी कहती है कि इससे देश की छवि खराब हो रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की छवि ठीक करें. देश के अंदर क्यों माइनॉरिटी और दूसरी कौमो के साथ नाइंसाफी या जुल्म हो रहा है. हम अपना जुल्म बयान करें तो हम जालिम हो गए और वह जो कुछ कहें वह सब सही है? सरकार ने आज तक अपनी पॉलिसी को नहीं बदला है. यह लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गवर्नमेंट चला रहे हैं, जबकि मोहब्बत का पैगाम जाना चाहिए था. जब उनसे पूछा गया कि मुस्लिमों को अपनाने के लिए बीजेपी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है तो इस सवाल पर सांसद ने कहा कि यह सब धोखा है. इनको 2024 दिखाई दे रहा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी. इनके हाथ में मुश्किल से 50 सीटें ही आएंगी. 


UP Politics: सपा को बड़ी 'चोट' देने की तैयारी में BJP? इन पार्टियों के लिए भी झटका, यूपी के अलावा इन दो राज्यों में होगा असर