UP News: बीएसपी ने बीते कुछ दिनों से अंदर कई बड़े फैसले किए हैं. पहले सहारनपुर से पार्टी प्रभारी बदला और फिर सांसद दानिश अली को निष्कासित किया. अब रविवार को मायावती ने अपने उत्तराधिकारी भतीजे आकाश आनंद को बनाने का एलान कर दिया है. जबकि कई राज्यों के प्रभारी भी बदले गए हैं. बीएसपी के फैसलों पर समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. 


सपा सांसद ने आकाश आनंद से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'कुछ हालातों में बदलाव आ सकता है. अगर वो मायावती के पाबंद रहे तो जो मायावती चाहेंगी वही होगा. लेकिन मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी बना दिया, वो उनके भतीजे हैं. मैं इसपर ये समझता हूं कि शायद ज्यादा कोई बदलाव नहीं आएगा. उनके बनाने से भी वो इतने आजाद नहीं होंगे कि सब काम खुद कर सकें, उन्हें मायावती से ही सलाह लेनी पड़ेगी.'


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती का बड़ा फैसला, कई राज्यों के बदले प्रभारी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी?


हालात में नहीं होगा कोई बदलाव
सांसद बर्क ने कहा, 'जब मायावती की राय और सलाह शामिल होगी अभी उनको जो मायावती कहेंगी वही मानना होगा. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस हालात में ज्यादा कोई बदलाव आएगा.' दरअसल, बीएसपी की लखनऊ में रविवार को बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और पार्टी के स्तर पर कुछ बड़े बदलाव किए गए. इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.


बैठक में मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश आनंद के नाम का एलान कर दिया. आकाश आनंद पहले से ही बीएसपी के नेशनल कोऑरडिनेटर हैं. बीते चुनावों में पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. राजस्थान में उन्होंने चुनाव से पहले पदयात्रा निकाली थी. बता दें कि आकाश आनंद को राजनीति में 2017 में लॉच किया गया था. तब यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मायावती सहारनपुर में उन्हें अपने साथ मंच पर ले गई थीं.