Sambhal News: 'भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा दावा
UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिन्दू भी इसे कबूल नहीं करेंगे. मुसलमान अल्लाह का हुक्म मानता है और कुरान आसमानी किताब है. मुसलमान उसका हुक्म मानते हैं.
![Sambhal News: 'भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा दावा Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq Hindu Rashtra India and Dhirendra Shastri ANN Sambhal News: 'भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/30e74cdcf890d17d5163dac4f44e640a1676557275665448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditayanath) को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि वह हिन्दू राष्ट्र वाली बात जो कह रहे हैं, वह गलत कह रहे हैं. भारत न हिन्दू राष्ट्र था और न है और न रहेगा. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) भी हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं लेकिन मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसी के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिन्दू भी इसे कबूल नहीं करेंगे. मुसलमान अल्लाह का हुक्म मानता है और कुरान आसमानी किताब है. मुसलमान उसका हुक्म मानते हैं. उन्होंने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर के बयान पर कहा कि जब उन्होंने इस्लाम को पढ़ा नहीं और वह मुसलमान नहीं है तो उन्हें इस्लाम के बारे में बोलने का कोई हक़ नहीं है. सपा सांसद ने कहा की पहले इस्लाम को समझें और पढ़े तब कोई बात कहें.
'इस्लाम तो इंसानियत और भलाई का धर्म है'
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इस्लाम तो इंसानियत और भलाई का धर्म है. मुसलमानों के अच्छे व्यवहार और इस्लाम की अच्छी बातों से प्रभावित बहुत से गैर मुस्लिमो ने इस्लाम धर्म को स्वीकार किया है. मुसलमान इंसानों की सेवा के लिए आये हैं, चाहे वह किसी देश भी देश में रहते हो, उन्हें लोगों की सेवा करनी चाहिए. हर देश में इस्लाम मौजूद है और हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि हम गरीबों और हर इंसान की मदद करें चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो उसकी मदद करें. सपा सांसद ने कहा की पहले इस्लाम को समझें और पढ़े तब कोई बात इस्लाम से सम्बंधित कहें.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)