PFI पर बयान देकर घिरे सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर किया बड़ा दावा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) पीएफआई पर बयान देकर फिर से घिरते नजर आ रहे हैं.

UP News: देशभर में एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की रेड के बाद अब पीएफआई (PFI) का मामला तूल पकड़ रहा है. पीएफआई के 93 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी हुई थी. जिसके बाद से कई संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा पीएफआई को बैन करने की मांग की जा रही है. लेकिन अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने पीएफआई की पैरवी की है. उन्होंने कहा है कि एक पार्टी ही तो है फिर कार्रवाई क्यों हो रही है.
संभल के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने पीएफआई को लेकर बयान दिया है. जिसके बाद वे घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीएफआई की पैरवी करते हुए कहा है कि पीएफआई पार्टी है और वह अपनी संस्था चला रही है. उनको क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है और उनका गुनाह क्या है.
UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
वक्त संपत्तियों पर किया दावा
सांसद ने आगे कहा कि क्या उनसे कुछ खतरा हो गया है. मुल्क के लिए खतरा हो गया है या इस पार्टी के लिए खतरनाक है. आखिर मुसलमानों को परेशान क्यों किया जा रहा है. वक्फ संपत्तियों की जांच कराई जा रही है. कहीं सरकार मदरसों की जांच में कुछ नहीं मिला तो अब वक्त संपत्ति की जांच का फरमान जारी कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने कहा था कि पीएफआई को बैन कर देना चाहिए. पीएफआई के साथ ही ऐसी विचारधारा को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, देश के खिलाफ काम कर रही है. पिछले दो सालों से पीएफआई आईएसआईएस के लिए लड़ाकों की भर्ती कर रहा है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें-
कौसर हसन मजीदी ने PM मोदी और अमित शाह को लिखा पत्र, PFI को बैन करने मांग, कहा- ISIS के लिए की भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

