Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे जाने का कोई सवाल ही नहीं है.


सपा नेता ने कहा कि मेरे जाने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है. हमारी मस्जिद  को शहीद करके मंदिर बनाया गया है. मैं क्यों जाऊं.  मस्जिद को खत्म करके कब्जा करके मंदिर बनाया गया है. पूरी ताकत के साथ कब्जा किया गया. जो मस्जिद छीना गया वह वापस किया जाए.


'हमारी शहीद कर दी और...'
सांसद ने कहा कि राम मंदिर जबरदस्ती बनाया गया है. मेरी मस्जिद जो वहां अपनी जगह में बनी हुई थी उसे इन सब लोगों ने मिलकर ताकत के बल पर नष्ट कर दिया और उसका कोर्ट में भी मुकदमा गया लेकिन वहां से भी हमारी उम्मीद के ख़िलाफ़ हुआ.


सपा नेता ने कहा कि यहां तक कि अब उस पर मंदिर बनने का आदेश तक हो गया. सोने पर सुहागा यह हुआ कि मस्जिद हमारी शहीद कर दी और उसकी जगह पर अब मंदिर बना रहे हैं. 


UP Politics: INDIA गठबंधन पर तंज पर रवि किशन का तंज, कहा- 'विपक्षी दलों में बहुत अच्छी, राज्य में दो से तीन...'


वहीं उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी.  शफीकुर्रहमान बर्क के बाबरी मस्जिद के छीने जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ना 9 मन तेल होगा और ना बर्क साहब नाचेंगे. अब यहां बाबर जैसा क्रूर विदेशी आक्रमणकारी, देश की आस्था और विरासत को नुकसान नहीं पहुंचने वाला.