Shafiqur Rahman Barq On BJP: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है. बीजेपी मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए ये अभियान लेकर आई है. सपा सांसद ने कहा कि मुसलमान इस देश के अंदर बहुत दुखी है. उसे जो दुख और तकलीफ पहुंची है मुझे नहीं लगता कि वह बीजेपी के झांसे में आयेगा. हम अपनी मुस्लिम बहनों को भी समझाएंगे कि इनके बहकावे में न आयें. ये आपके लिए कुछ नहीं करने वाले हैं.


उन्होंने आगे कहा कि हमें जो भी काम करना है वह अपनी कौम और मिल्लत व देश की भलाई के लिए करना है. हमारी मुस्लिम महिलाएं इसे नहीं भूल सकतीं कि उनके पति, बेटों और भाइयों को किस तरह से मारा गया है, सताया गया है, हर तरह का जुल्म उन पर किया गया है. ये सब हमारे सामने ऐसे है जैसे कोई तस्वीर रखी हो. 


सपा सांसद का बीजेपी पर हमला


यूपी के संभल से सांसद बर्क ने कहा कि हमारी मुस्लिम महिलाएं भी आज कल पढ़ी लिखी हैं और वह जानती हैं कि सरकार की यह लुभाने वाली पॉलिसी उनके वोट नहीं ले सकती. ये जितनी भी लुभाने वाली बातें की जा रही हैं यह सब मुस्लिम महिलाओं के मिशन के भी खिलाफ हैं. मोदी जी के नाम से जो मिशन ये चला रहे हैं, उनकी पार्टी है कुछ भी करें, लेकिन हम किसी के मोहताज नहीं हैं. 


"बीजेपी वाले सिर्फ प्रोपेगंडा करते हैं"


शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हम अपनी महिलाओं को समझायेंगे कि किसी के कहने से गलत रास्ते पर मत जाना और वोट का गलत इस्तेमाल मत करना क्योंकि वोट ही दुनिया के कामों में सबसे कीमती चीज है. इसी से सरकार बनती है और बिना इसके कोई ताकत नहीं मिलती. बीजेपी वाले सिर्फ प्रोपेगंडा करते हैं. ये मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ नहीं करेंगे. 


सपा नेताओं को दी ये नसीहत 


सपा सांसद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि जो रास्ता हमने और मुलायम सिंह यादव ने मिल कर तय किया था, जनता की भलाई का और देश की भलाई का, लोगों को करीब लाने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए उसी रास्ते को समाजवादी पार्टी की लीडरशिप को अपनाना चाहिए. उसी रास्ते में समाजवादी पार्टी की भलाई है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: आज से अक्षत निमंत्रण अभियान की शुरू, 5 लाख गांवों और मंदिर में पहुंचेगा पूजित अक्षत, जानें- तैयारी