Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कह दी ये बड़ी बात
Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन किया है. यही नहीं, उन्होंने तालिबान की तारीफ की है.
![Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कह दी ये बड़ी बात Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq support Taliban Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/c097d99bdf14e2d3141b6d38c255c8f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संभल: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी. सपा सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया.
तालिबान की तारीफ
बर्क यही नहीं रुके, उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए अपनी सत्ता जमा ली है. वहीं, कई जगह हिंसक झड़पों में आफगान नागरिकों को मार दिया गया. वहां के नागिरक अन्य देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.
When India was under British rule, our country fought for freedom. Now Taliban wants to free their country & run it. Taliban is a force that did not allow even strong countries like Russia & America to settle in their country: Shafiqur Rahman Barq, Samajwadi Party MP from Sambhal pic.twitter.com/yQFsEOH7tp
— ANI UP (@ANINewsUP) August 17, 2021
मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं नागरिक
इसके अलावा तमाम नागरिक अपना मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान की संसद, राष्ट्रपति भवन, एयरपोर्ट समेत कई सरकारी इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया है. यही नहीं, अफगानिस्तान से बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)