Prayagraj Violence पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से हो रही हिंसा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में हिंसा की वजह भी बताई है.
UP Clash: बीजेपी (BJP) से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर कार्रवाई को लेकर यूपी समेत देशभर में शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ. इसको लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बयान दिया है. उन्होंने हिंसा की वजह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होना बताया है.
क्या बोले सांसद?
सपा सांसद ने कहा, "ये लोग अपने तौर पर कर रहे हैं, हर जगह अपने जज्बात के हिसाब से कर रहे हैं. सरकार को ये सोचना चाहिए कि ये क्यों हो रहा है." औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील अली ने भी बयान दिया है. उन्होंने नूपुर शर्मा के लिए फांसी की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जल्द नहीं होती है तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.
प्रयागराज हिंसा में कार्रवाई
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुआ. हालांकि कुछ जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया. यूपी के प्रयागराज में प्रदर्शन के दौरान खूब पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
प्रयागराज हिंसा के मामले में पुलिस ने 3 एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार रात तक 36 लोगों को नामजद किया है. वहीं इस मामले में 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. हिंसा के मामले में नामजद ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तक 50 से ज्यादा लोग को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-