ST Hasan On Rape Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने बलात्कार की घटनाओं के लिए सोशल मीडिया और पोर्न साइटों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने शनिवार (30 सितंबर) को कहा कि पोर्न साइटों को सख्ती से बंद कर देना चाहिये क्योंकि जवान लड़के लड़कियां पोर्न और गंदी फिल्मों को देखते हैं तो उनके शरीर के अंदर एक विशेष किस्म का हार्मोन बनता है जो उन्हें बलात्कार करने के लिए मजबूर करता है.
उन्होंने कहा कि जब चार जवान लड़के खेत के अंदर बैठकर पोर्न साइट देखते हैं और कोई भूली भटकी अकेली महिला या लड़की उनके आगे से जाती है तो वह अपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं. इसलिए देश में पोर्न साइटों पर रोक लगनी चाहिये.
शरीयत कानून लागू करने की मांग की
सपा सांसद ने देश में बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून को लागू करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में इस्लामी कानून के मुताबिक सजा देनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं रुक जायें. सपा सांसद ने कहा कि अगर मैं शरीयत कानून की मांग करूंगा तो इस्लामी फोबिया वाले लोग उछल जाएंगे.
सऊदी अरब का दिया उदाहरण
उन्होंने कहा कि एक मिसाल दुनिया के सामने है- सऊदी अरब. वहां पर हत्या क्यों नहीं होती, रेप क्यों नहीं होते, क्यों वहां चोरियां नहीं होती, क्योंकि वहां शरीयत का सख्त कानून लागू है. उन्होंने कहा कि भारत में लोग कानून का दुरुपयोग करते हैं. कानून लचीला नहीं होना चाहिए बल्कि कानून सख्त होना चाहिए, लेकिन इसका दुरुपयोग न हो.
सपा सांसद ने कहा कि रेप की धारा 376 का देश में काफी दुरुपयोग हो रहा है. किस तरह से लोग एक दूसरे को फंसाने के लिए अपनी बहन बेटियों से झूठे आरोप लगवाकर इस धारा का दुरुपयोग कर रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में इस्लाम और मुस्लिम के खिलाफ राजनीति हो रही है.
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आप देखिए बसपा सांसद से अभद्रता करने वाले बीजेपी सांसद (रमेश बिधूड़ी) का कद और बड़ा दिया गया है. हो सकता है आगे उन्हें मंत्री भी बना दिया जाए. महिला आरक्षण विधेयक पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर सांसद एसटी हसन ने कहा कि मैं उनकी टिप्पणियों से सहमत नहीं हूं.
ये भी पढ़ें-