UP Nikay Chunav 2023 News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि यूपी में मुस्लिम मतदाताओं को संख्या काफी बड़ी मानी जाती है. इस बीच यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने कहा की इस बार बीजेपी और बसपा को मुस्लिम मतदाताओं का साथ नहीं मिलेगा. सपा सांसद ने कहा इन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ काम नहीं किए हैं, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुसलमानों के साथ-साथ अन्य वर्गों का भी वोट मिलेगा.


वहीं सपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुजफ्फरनगर का नाम बदलने वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयानों से बीजेपी की असलियत सामने आ जाती है. यह लोग नफरत फैलाने और लोगो को बांटने का काम करते हैं जिनके मुंह से कभी प्यार मोहब्बत की बात हमने नहीं सुनी यही इनकी असलियत है. इस दौरान उन्होंने बसपा और बीजेपी पर भी निशाना साधा. बीजेपी के नगर निकाय चुनाव में मुस्लिमो को टिकिट देने पर सपा सांसद ने कहा कि देखिए हिंदुस्तान का मुसलमान अब इतना बेवकूफ नहीं रह गया है. अब वह यह देखता है कि उसकी भलाई के लिए काम किसने किया है और किसने नहीं किया है. अब ये बरसाती मेंढक तो टर्र टर्र करेंगे ही लेकिन मुसलमान तो यह सोचेगा कि बुरे वक्त में मेरा साथ किसने दिया है.


सपा सांसद ने कहा कि मुसलमान बसपा को वोट क्यों करें? क्या बसपा ने तीन तलाक और सीएए कानून के मुद्दे पर संसद में मुसलमानों का साथ दिया था? मुसलमानों को जब-जब जरूरत पड़ी बसपा ने पीठ दिखा दी और अब जब वोट की जरूरत पड़ती है तो इन्हें मुसलमान याद आते हैं. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी पसमांदा के नाम पर मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रही है. मुसलमान इनके चक्कर में नहीं पड़ेंगे मुसलमान सब बराबर हैं हम सब एक साथ नमाज पढ़ते हैं हमारे यहां कोई फर्क नहीं होता है मस्जिद में सब बराबर होते हैं मुसलमानों को एहसास हो गया है कि उन्हें बांटने की साजिश हो रही है.


गिरिराज सिंह के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुजफ्फरपुर का नाम बदलने वाले बयान पर सपा सांसद ने कहा कि भारत का नाम कितना पुराना है क्या उसे भी बदल देंगे? इनका तो यही एजेंडा है कि हिंदू मुस्लिम करो और नफरतें फैलाओ और लोगों को आपस में कैसे बांटो इनकी राजनीति इसी पर चलती है. इनके मुंह से कभी प्यार मोहब्बत की बात हमने नहीं सुनी. वोट के लालच में और मुसलमानों को बांटने के चक्कर में यह लोग इस तरह के बयान देते हैं जो इनकी असलियत है वह इनकी जुबान पर आ ही जाती है.


UP News: 'माफिया की सिट्टी-पिट्टी गुम...गीली हो रही है पैंट', बिना नाम लिए इस गैंगस्टर पर बरसे CM योगी