UP Politics: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को देंगे समर्थन! कहा- 'मदद जरूर करूंगा'
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को समर्थन देने पर बड़ा बयान दिया है.
UP News: मेघायल (Meghalaya) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सत्यपाल मलिक राज्यपाल रहते हुए भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. वे लगातार अपने बयानों से बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. अब उनका ताजा बयान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख और आरएलडी (RLD) चीफ को लेकर है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने बयान में कहा, "चाहे वो अखिलेश यादव हों या जयंत चौधरी हों, इनके लिए मेरे पास बहुत सॉफ्ट कार्नर है. लेकिन चुकी मैं राजनीति नहीं कर रहा और नहीं करूंगा तो इनके सिस्टम में मेरे लिए कोई जगह नहीं है. अगर वे मदद मांगेंगे तो मैं मदद जरूर करूंगा. मैं सहयोगी के तौर पर उनके साथ रहूंगा."
अजय मिश्रा टेनी को हटाने की कही बात
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि हमें किसानों के मुद्दों को हल करने की जरूरत है. अकसर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बकाया पर आश्वासन दे देते हैं, लेकिन उनका बकाया नहीं दिया जाता है. वहीं लखीमपुर की घटना के एक साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि ये घटनाएं मतलब रखती हैं. जिनके हाथ में हम इनको कर रहे हैं, वे बहुत घमंडी हैं. वो समझते हैं कि पॉलिटिकल पावर या एडमिनिस्ट्रेशन की पावर ही असली पावर है. ऐसे लोग अगर सरकार में हैं तो उन्हें हटा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी लागू करने और मुकदमें वापस लेने की बात कही थी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. जब प्रधानमंत्री गुजरात में थे तो वे किसानों के लिए पूरी तरह से काम करते थे, तब मैं उनका समर्थक था. बता दें कि सत्यपाल मलिक अकसर बीजेपी सरकार के खिलाफ बीते लंबे वक्त से बोलते रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अब तो उन्होंने अखिलेश यादव को समर्थन देने का संकेत भी दे दिया है. ये बातें पूर्व राज्यपाल ने एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में कही है.
ये भी पढ़ें-