UP Politics: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बीते दिनों दिए गए एक बयान ने फिर से राजनीतिक पारा हाई कर दिया है. योगीगुरु ने अपने बयान में कहा है कि मुस्लिम पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करना चाहते हैं. ईसाई कहते हैं वे पूरी दुनिया को ईसायत में तब्दील करना चाहते हैं. नमाज पढ़ो और जो भी मन में आए पाप करो लेकिन ऐसा हिंदू धर्म नहीं है. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सासंद एसटी हसन (ST Hasan) ने प्रतिक्रिया दी है.
बाबा रामदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद भड़क गए. उन्होंने कहा, "बाबा रामदेव को न तो इस्लाम का पता है और उन्होंने जिस तरह से बयान दिया है ये मुसलमानों और इस्लाम की तौहीन है. नमाज में इबादत की जाती है. इस्लाम के फंडामेंट में नमाज भी है, उसमें हज भी है और उसमें जकात भी है. लेकिन इस्लाम में तर्ज-ए-अमल है. इस्लाम इंसान को इंसानियत सिखाता है जो तमाम चीजें बुराईयों से दूर रहें"
बाबा रामदेव को सांसद की सलाह
सपा सांसद ने कहा, "बाबा रामदेव को पता नहीं है. बाबा रामदेव तो दवाइयां बनाते हैं. बेहतर है कि वो गाय, गोबर और पेशाब ही बेचते रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा." इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा, "मुस्लिमों से उनके धर्म के बारे में पूछो तो वह कहते हैं कि दिन में पांच समय नमाज पढ़ो. फिर जो चाहे करो, हिंदुओं की छोरियों को उठाओ, जो भी पाप करना है वो करो, इस्लाम का मतलब नमाज मानते हैं."
एसटी हसन ने कहा, "नमाज पढ़कर बहुत पाप करते हैं. आतंकवादी बनो या फिर बड़े अपराधी बनो लेकिन मुस्लिम भाई नमाज जरूर पढ़ते हैं क्योंकि उनको यही सिखाया जाता है. आतंकवादी हों या जो भी बड़े अपराधी बन गए हैं, नमाज जरूर पढ़ते हैं. इतना ही बताया गया है- नमाज पढ़ो और जो मन में आए वह करो." अब बाबा रामदेव के इस बयान का विरोध हो रहा है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.