UP News: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है और इसी बीच फलस्तीन मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं. सपा सांसद ने कहा कि हमने कई बार उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा. हमें उम्मीद है वह फलस्तीन को मानवीय मदद भी देंगे और भारत इजरायल के जुल्म के खिलाफ खड़ा होगा.


इसके साथ ही सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि INDIA गठबंधन बड़े नेता आसानी से टूटने नहीं देंगे. हमें उम्मीद है यूपी के कांग्रेस के साथ टिकटों का बटवारा भी हो जाएगा. वहीं सपा सांसद एसटी हसन ने सपा नेता आजम खान की सजा पर कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति देश में हो रही है. आजम खान को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि उन्हें बड़ी अदालतों से राहत मिलेगी.


फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा


बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की एक अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई है. जिसे लेकर सपा नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.


वहीं पिछले कई दिनों से हमास और इजरायल के बीज जंग जारी है. हमास के ठिकानों पर इजरायल हमला कर रहा है और इजरायल की घर छोड़ देने की चेतावनी के बाद 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनी अपने आशियानों को छोड़कर जा चुके हैं. वहीं इस जंग को लेकर ईरान ने OIC की मीटिंग में कहा कि जिन मुस्लिम देशों के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध हैं, वह अपने यहां तैनात इजरायली राजदूतों को बर्खास्त कर दें.


UP News: आजम खान की 7 साल की सजा पर भड़के अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष ने BJP पर लगाया ये आरोप