'दो कौड़ी के लोग नबी की शान में...', महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर भड़के अखिलेश के सांसद
Yati Narsinghanand Hate Speech: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यति नरसिंहानंद के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और देशभर में एफआईआर करवाने की भी घोषणा की है.
UP News: महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) की आपत्तिजनक टिप्णी को लेकर कई जगह प्रदर्शन हुआ. वहीं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. अब यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्णी पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने आपत्ति जताते हुए कहा दो कौड़ी के लोग आज हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि अल्लाह, पैगम्बर ए इस्लाम और कुरान पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्णी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगो को फांसी की सजा होनी चाहिए, हम इस देश के नागरिक ही नहीं मालिक भी हैं. हमारे मजहब का अपमान करने वालों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ऊपर से इशारा मिला हुआ है तभी आए दिन वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं. ऐसी भद्दी और घटिया राजनीति नहीं होनी चाहिए, इसमें भाजपा और आरएसएस का हाथ हो सकता है. किसी के भी मजहब का अपमान नहीं होना चाहिए, इसके लिए सख्त से सख्त कानून बने.
वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यति नरसिंहानंद के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मंच ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ देशभर में एफआईआर करवाने की भी घोषणा की है. आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान को समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का संगठित प्रयास बताया है.
इस मंच ने देशभर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने और इसके लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की भी घोषणा की है. यह फैसला मंच के राष्ट्रीय संयोजक, प्रकोष्ठों के संयोजक, प्रांतीय और क्षेत्रीय संयोजक एवं सह संयोजकों सहित लगभग सौ नेताओं की वर्चुअल बैठक में किया गया.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
योगी सरकार 1000 करोड़ की 3108 वोल्वो बस खरीदेगी, आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस