'नेता बनने का शौक चढ़ा है..', CO अनुज चौधरी के गुजिया-सिवईयां वाले बयान पर बोले जियाउर्रहमान बर्क
Zia ur Rehman Barq: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर आपत्ति जताई है. सपा सांसद ने कहा कि उन्हें नेता बनने का शौक चढ़ा है. ये शॉर्ट टर्म प्रमोशन है.

Zia ur Rehman Barq: उत्तर प्रदेश में अब ईद की नमाज को लेकर सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है. चैत्र नवरात्र से पहले एक पक्ष के द्वारा सड़क पर ईद की नमाज का विरोध किया जा रहा है. जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई है. पूरे विवाद की शुरुआत संभल से हुई, जहां पीस कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि ईद की नमाज सड़क और घरों की छत पर न पढ़ी जाए. जिस पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने संभल सीओ अनुज चौधरी के सिवइयां और गुजिया वाले बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें नेता बनने का शौक चढ़ रहा है.
दरअसल संभल में मुस्लिम पक्ष की ओर से ईद की नमाज को घरों की छत पर पढ़ने की इजाजत मांगी गई थी जिसे देने से प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया. इस बीच सीओ अनुज चौधरी का भी बयान सामने आया है जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि अगर ईद की सिवइयां खाना है तो गुजिया भी खानी पड़ेगी, जिस पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि "उनको (संभल सीओ अनुज चौधरी) नेता बनने का शौक चढ़ रहा है. मैं इस तरह के अधिकारी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता. वो इस तरह की बातें करके अपने आप को हाईलाइट करना चाहते हैं. शॉर्ट टर्म प्रमोशन हैं जो कि ऐसा मुमकिन नहीं है.
सपा सांसद ने जताई आपत्ति
सपा सांसद ने कहा कि इस देश की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है जो उनकी बात में आकर इस प्रकार का कोई कदम उठाए. जब जरूरत महसूस करेंगे तो जो उनकी ख्वाहिश है उसे भी हम जरूर पूरा करेंगे. इससे पहले संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि "आप यदि ईद की की सिवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी, लेकिन यहां गड़बड़ हो जाती है जहां एक पक्ष तो खाने को तैयार है और दूसरा खा नहीं रहा. यहां भाई चारा खत्म हो जाता है."
अनुज चौधरी ने इस दौरान अपने पुराने बयान पर भी सफाई दी और कहा कि अगर मेरा वक्तव्य इतना ही गलत था तो किसी भी आदमी ने उसे कोर्ट या हाईकोर्ट में चैलेंज क्यों नहीं किया. मुझे सजा करवाते अगर मेरी बात इतनी गलत थी. हर चीज दोनों धर्म के लिए बराबर बोली. निष्पक्ष से यदि हम काम करते हैं तो उसे राजनीति से न लिया जाए, क्योंकि हम राजनीति से बिल्कुल परे हैं. बता दें कि जहां संभल में ईद की नमाज को छत पर पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है तो वहीं मेरठ में भी सड़क पर नमाज पढ़ने की मनाही की गई है.
यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

