Samajwadi Party Candidate List: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये छह सीटों पर बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. सपा द्वारा अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर सूची पोस्ट की गयी. सपा ने फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है.


मुस्तफा सिद्दीकी पहले भी विधायक रह चुके हैं. वह तीन बार अलग-अलग सीट से विधायक रहे हैं. हालांकि बीते 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. वह 2002 और 2007 में प्रयागराज की सोरांव सीट से विधायक चुने गए थे. लेकिन वह 2012 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे.


इसके बाद 2017 में प्रतापपुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. लेकिन 2022 के चुनाव से पहले उन्होंने बीएसपी छोड़ दी और सपा में शामिल हो गए. सपा में आने के बाद उन्हें फूलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में वह करीब ढाई हजार वोटों के अंतर से हार गए थे. लेकिन अब यह सीट खाली होने के बाद वह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. 


यूपी उपचुनाव: सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, इन्हें मिला टिकट


इन सीटों पर होगा उपचुनाव
गौरतलब है कि प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें उसके विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं.


बता दें कि सीसामऊ सीट पर, सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. हालांकि उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. जबकि अभी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है लेकिन सपा ने अपने छह प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.