रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर क्या बोल गई अखिलेश यादव की महिला विधायक, जानिए पूरा मामला
UP News: बीजेपी के नेता रमेश विधूड़ी के बयान को लेकर अखिलेश यादव की कानपुर से महिला विधायक नसीम सोलंकी ने बीजेपी नेता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए बीजेपी को घेरा है.
Kanpur News: महिला सशक्तिकरण के दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने ही नेता के विवादित बयान से बुरी तरह घिरती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और दिल्ली की महिला सीएम आतिशी को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद से विपक्ष महिला सम्मान के विरुद्ध करार जबाव देते हुए बीजेपी को घेर रही है. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी की मानसिकता महिलाओं के प्रति क्या है? ये उनके नेता की जुबान से पता चलता है. जिसके चलते पूरे देश में बीजेपी नेताओं के विवादित बयान ओर टिप्पणी को लेकर देश के कोने कोने से प्रतिक्रियाएं आने लगी है और बीजेपी पूरी तरह से एक नए मुद्दे को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर बीजेपी के नेता रमेश विधूड़ी ने जो बयान दिया था, उसको लेकर अब अखिलेश यादव की कानपुर से महिला विधायक नसीम सोलंकी ने बीजेपी नेता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए बीजेपी को घेरा है. नसीम ने कहा कि देश में महिलाएं मजबूत हैं और उनको लेकर इस तरह से बीजेपी नेता का बयान शर्मिंदा करने वाला है. देश के इतने बड़े पद और ओहदे पर बैठी महिलाओं के लिए इस तरह के कमेंट अच्छे नहीं है. अगर इतने बड़े ओहदे पर बैठने वाली महिलाएं कमेंट से सुरक्षित नहीं हैं तो हम जैसे लोग तो बहुत छोटे हैं. जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है. उनके बयान से पार्टी की छवि भी खराब होती है और रमेश विधूड़ी को इस तरह के बयान देने से पहले इस बात का लिहाज करना चाहिए था कि उनके घर में भी बहन और मां हैं. बावजूद इसके इस तरह का बयान अच्छा नहीं है.
क्या था बीजेपी नेता का विवादित बयान
दअरसल बीजेपी नेता ने सबसे पहले कांग्रेस की महिला नेता और गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका गांधी के लिए टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने सड़कों की तुलना प्रियंका गांधी के गालों से की थी और दूसरे बयान दिल्ली के महिला सीएम आतिशी के लिए दिया गया. जिसमें कहा गया कि आतिशी ने अपना बाप बदल दिया है. पहले वो आतिशी मार्लेना लिखती थी, अब सिंह लिखती हैं. जिसके बाद अब विवाद गहरा गया है. विपक्ष बीजेपी नेता और उसके बयान पर पूरी बीजेपी को घेरते हुए दिख रहा है. अब देखना होगा कि बीजेपी नेता का विवादित बयान विपक्ष के हंगामे को कब शांत करता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के चुनावी दंगल में झाड़ू के साथ साइकिल, अखिलेश यादव ने कांग्रेस से क्यों बनाई दूरी?