Avlesh Kumar Singh On Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव के सुर में सुर मिलेते हुए मंगलेश यादव को शरीफ और अच्छा इंसान बताया है. 


वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि मंगलेश यादव के एनकाउंटर को बीजेपी की सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. मंगेश यादव जैसे शरीफ आदमी का घर से उठाकर एनकाउंटर किया जा रहा है. अवलेश कुमार ने कहा कि आरोप लगने से कोई अपराधी नहीं होता. मंगेश यादव अपराधी नहीं था, उसे घर से उठाकर ले जाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. ये काम बीजेपी के रणनीति के तहत किया गया है. 


सपा के राष्ट्रीय सचिव का बीजेपी पर हमला 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि मंगलेश यादव का एनकाउंटर जाति और भावना के साथ किया गया है और लोग भी अपराधी थे,  जिसके ऊपर कार्रवाई नहीं किया गया. साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मंगेश यादव अपराधी नहीं था, लेकिन बीजेपी की तरफ से सोची समझी रणनीति के तहत यह प्रदेश और देश में संप्रदाय फैलाने का काम किया जा रहा है.


आरोप लगने से कोई अपराधी नहीं हो जाता-अवलेश कुमार सिंह 


सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि आजकल सामान्य व्यक्ति पर भी दो-चार मुकदमा हो जाता है तो वह मुकदमा होने से वह अपराधी नहीं होता है. आजकल पारिवारिक झंझट में भी दो-चार मुकदमे हो जाते हैं. सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह कल बलिया में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन में जाने से पहले वाराणसी आए थे और इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर एनकाउंट का जिक्र करते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिआ और जमकर हमला बोला साथ ही उन्होंने कई आरोप भी लगाए. 


पांच सितंबर को हुआ था मंगेश यादव का एनकाउंटर 


बता दें कि मंगेश यादव का एनकाउंटर पांच सितंबर को सुल्तानपुर में हुआ था. वह सुल्तानपुर के घंटाघर इलाके के चर्चित ज्वेलर्स कांड में आरोपी था. पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था. गौरतलब है कि मंगेश यादव एनकाउंटर केस में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जमकर आवाज उठाई है. यह मामला अब पूरी तरह से सियासी हो चुका है. सपा इस एनकाउंटर को फर्जी बताकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. 


ये भी पढ़ें: स्कूल में नॉन वेज लाने पर छात्र को शिक्षा विभाग ने मुफ्त पढ़ाने का दिया ऑफर, क्या बोले DIO?