UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हरियाणा चुनाव में दिए गए बयान बंटेंगे तो कटेंगे की काट में समाजवादी पार्टी रोजाना नए-नए जवाब दे रही है. आज सोमवार (11 नवंबर) को समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगाया गया है. सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है- 'PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत. अली भी है बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है.


वहीं समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है, "बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे. सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे".




वहीं अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कमाल ने पोस्टर लगाया है कि "न कटेंगे ना बटेंगे, पीडीए से जुड़ेंगे तो सफलता की उड़ान भरेंगे.



 


आमतौर पर पोस्टर बाजी से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी भी इस बार पोस्टर वार में कूद चुकी है. बहुजन समाज पार्टी दफ्तर के बाहर बसपा सुप्रीमो द्वारा दिए गए नारे की होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे. बसपा नेता सरवर मालिक और उनकी पत्नी शाहीन बानो द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है.


यूपी में चल रहे पोस्टर वार के बीच अब देखना होगा की जनता किसके नारे के साथ खुद को जोड़ती है और इस उप चुनाव में किसको-किस नारे का फायदा मिलता है. क्या योगी आदित्यनाथ का नारा बीजेपी को जिताने में सफल होता है या समाजवादी पार्टी का नारा उनके पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन को सफलता दिला पाती है.


चंद्रशेखर आजाद ने मंच से CM योगी को दी चुनौती, नगीना सांसद ने गुंडागर्दी का भी किया जिक्र