हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय से कृषि कानून का विरोध कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाली. किसान जन जागरण यात्रा निकालने के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ताओं को तहसील चौराहे पर ही रोक दिया गया.


मुस्तैद थी पुलिस
बाइक रैली के माध्यम से किसान जन जागरण यात्रा निकालने से पहले ही जिला कार्यालय के बाहर एसडीएम सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद था ताकि रैली को आगे न जाने दिया जाए. लेकिन उसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे निकलने का प्रयास करते रहे.


आगे नहीं जा सके सपा कार्यकर्ता
तमाम प्रयासों के बाद भी सपा कार्यकर्ता आगे नहीं जा सके और उन्होंने वहीं पर ही अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एसडीएम सदर सत्य प्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद सपा कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर वापस चले गए.


सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बता दें कि, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को कृषि कानून के विरोध में बाइक रैली के जरिए जिला कार्यालय हापुड़ से अच्छेजा, निजामपुर, नया गांव, कमालपुर होते हुए आलमपुर तक जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को तहसील चौराहे पर ही रोक दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा.


ये भी पढ़ें:



केशव प्रसाद मौर्य ने बोले- पूर्वांचल के विकास को देना होगा महत्‍व, प्रदेश में नहीं चलेगी गुंडागर्दी


UP: मेडिकल छात्रों को 10 साल तक राज्य के अस्पतालों में देनी होगी सेवा, विफल रहने पर 1 करोड़ होगा जुर्माना