Holi 2022: यूपी चुनाव विधानसभा चुनाव हारने के बाद सैफई में होली पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है. यूपी चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव की तैयारी में लगी सपा इस कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश करेंगी. होली के अवसर पर सैफई में फूलों से होली खेली जाएगी. हालांकि इससे पहले भी मुलायम सिंह के आवास पर फूलों की होली खेली जाती रही है लेकिन ये पहली बार होगा जब इतने बड़े स्तर पर सैफई में होली का आयोजन होगा. इसके लिए एक बड़ा सा मंच तैयार किया जा रहा है, माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हो सकते हैं.
सैफई में फूलों की होली
सैफई में फूलों की होली के लिए मंच सजना भी शुरू हो गया. इस आयोजन के जरिए सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता का संदेश दिया जाएगा. इस मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित परिवार के सभी सदस्य एक मंच पर एक साथ दिखाई देंगे. इस आयोजन के पीछे कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. इस समारोह में गठबंधन के सभी नेता और जीते हुए विधायकों के भी आने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
सपा परिवार एक साथ मनाएगा होली
इस बार सैफई में फूलों की होली का स्थान बदल दिया गया है. मुलायम के गांव सैफई की होली इस बार रणवीर सिंह स्मृति महोत्सव पंडाल में बड़े भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं और काफी अर्से के बाद यहां पर पूरा कुनबा एक साथ नजर आयेगा. आपको बता दें कि सैफई गांव की प्रसिद्ध होली नेताजी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पिछले लंबे समय मनायी जाती रही है. बेशक चुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में नहीं रहे हो लेकिन उसके बावजूद भी होली के त्यौहार पर कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश में कोई कमी न रहे इसलिए इस बार बड़े भव्य तरह से होली का आयोजन किया गया है.
बड़ी संख्या में शामिल होंगे सपा समर्थक
सैफई निवासी और पंडाल में काम करने वाले लोगों का कहना है कि पहले नेता जी की कोठी पर होली का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन अबकी बार बड़े स्तर पर होली का कार्यक्रम हो रहा है. ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. यहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेता पहुंचेंगे. इसके बाद पंडाल में होली मिलन समारोह होगा. आयोजकों का कहना है कि नेताजी के आवास पर जगह कम हो जाती इसलिए होली को रणवीर सिंह स्मृति पंडाल में मनाने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
यूपी चुनाव में हार के बाद शिवपाल यादव ने सपा के संगठन पर उठाए सवाल, MLC चुनाव पर कही ये बात
UP News: सपा छोड़कर निषाद पार्टी में शामिल हुए संजय कश्यप समेत दो लोग गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?