वाराणसी: पश्चिम बंगाल चुनाव में 'खेला होबे' का नारा लोगों की जुबान पर आया तो वाराणसी में इसके बनारसी अंदाज का 'खेला होई' नारा भी अब गूंजने लगा है. सपा नेता और पूर्व विधायक समद अंसारी ने अपने घर पर साईकिल का चित्र बनवाया है और 'खेला होई' का स्लोगन लिखवाया है.


विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी


वाराणसी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है. समाजवादी पार्टी अब बंगाल के स्लोगन को आधार बनाकर हर कार्यकर्ता के घर पर रंग रोगन संदेश लिखने वाली है. सपा नेता ने इसकी शुरुआत अपने घर से की है. संदेश बड़ा है और इस संदेश का संकेत चुनाव को लेकर है. अब देखना होगा कि 'खेला होई' जनता के दिल पर क्या असर दिखाता है.


सपा चलाएगी स्लोगन कैम्पेन


पूर्व विधायक समद अंसारी ने अपने घर पर स्लोगन पेंटिंग के जरिये संदेश देने का प्रयास किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सपा के हर कार्यकर्ता के घरों पर 'खेला होई' का स्लोगन लिखकर साइकिल की पेंटिंग कराने की योजना है.


चुनाव में 'खेला होई' का स्लोगन बन सकता बड़ा संदेश


सपा नेता ने खेला होई घर पर लिखवाकर आने वाले चुनाव का संदेश दिया है. वहीं बीजेपी के खेमे में चर्चा गरम है. खेला होई स्लोगन चुनाव में जुबान बनने की उम्मीद है. लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी इस स्लोगन का कोई जवाब देती है?


यह भी पढ़ें-


यूपी चुनाव: पुराने और भरोसेमंद नेताओं को अपने पाले में लाने में जुटी समाजवादी पार्टी, ये है रणनीति