(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shivpal Yadav News: शिवपाल सिंह के रथ पर लगाई गई मुलायम सिंह की तस्वीर, देखें- कितना आलिशान है रथ
Shivpal Singh Yadav Rath Yatra Photos: शिवपाल सिंह के रथ पर मुलायम सिंह की तस्वीर लगाई गई है. यह रथ काफी आलिशान और आरामदायक दिखाई दे रहा है.
Shivpal Yadav Rath Yatra: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह 15 सितंबर के बाद प्रदेश भर में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकालेंगे. इस बात की जानकारी प्रसपा जिलाध्यक्ष ने दी. जानकारी साथ ही प्रसपा जिलाध्यक्ष ने शिवपाल सिंह से मांग की कि यात्रा की शुरुआत इटावा से की जाए. इस रथ यात्रा से पहले रथ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिवपाल सिंह के रथ पर मुलायम सिंह यादव के फोटो लगे हुए हैं. वहीं राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, शिवपाल सिंह के साथ उनके बेटे आदित्य अंकुर यादव की तस्वीर लगी हुई है.
सैफ़ई स्थित शिवपाल सिंह के कॉलेज एसएस मेमोरियल में खड़े हुए सामाजिक परिवर्तन यात्रा का रथ कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ी है. रथ के अंदर की तस्वीरें भी शानदार दिखाई दे रही हैं. यह रथ काफी आरामदायक दिखाई पड़ रहा है. रथ की सुरक्षा में तैनत कर्मी वहां आसपास किसी को जाने नहीं दे रहे हैं.
वहीं इस रथ यात्रा को लेकर प्रसपा ज़िलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि 15 सितंबर के बाद कभी भी यात्रा के दिन और स्थान की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के द्वारा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह से गुजारिश की है कि इसकी शुरुआत इटावा से की जाए. सुनील यादव ने बताया कि फिलहाल रथ में कुछ काम होना बाकी है इसलिए इसको मीडिया से दूर रखा जा रहा है.
कयास यह लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर जो बात शिवपाल सिंह की चल रही है जब तक वह फाइनल नहीं हो जाती तब तक रथ और उसकी यात्रा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. माना जा रहा है कि गठबंधन के नतीजे के बाद सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की तस्वीरों में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है.