Ravi Bhushan Rajan Death: समाजवादी पार्टी की PDA साइकिल यात्रा के दौरान एक सपा नेता के निधन की खबर सामने आई है. सपा की साइकिल यात्रा के दौरान अचानक सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत बिगड़ी थी. सपा नेता को अखिलेश यादव ने मेदांता में भर्ती कराया था, रवि भूषण राजन केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष रहे हैं. रवि भूषण राजन की मौत की वजह हार्ट अटैक रही.


सपा नेता रवि भूषण राजन के निधन पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. सपा ने एक्स पर लिखा-"लखनऊ के केकेसी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रविभूषण यादव राजन जी का आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.भावभीनी श्रद्धांजलि!"


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की पीडीए यात्रा को लेकर दावा करते हुए कहा कि यह यात्रा जहां से चलकर जहां समाप्त की है वहा एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि "समाजवादी PDA यात्रा के माध्यम से हम लोगों ने जनता में एक बार फिर संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि ये तमाम वही काम है जो जनता के आज भी काम आ रहे हैं."


वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इससे पहले समाजवादी पीडीए यात्रा को लेकर कहा था "इस यात्रा में सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और लोगों के सम्मान और अधिकार से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं. यह यात्रा देश को बांटने की साजिश रच रही ताकतों से इस देश को बचाने के लिए है." इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह यात्रा 22 नवंबर को सैफई में संपन्न होगी, सपा की ऐसी यात्राएं और शिविर जारी रहेंगे क्योंकि देश का रास्ता यूपी से ही निकलता है.


PDA यात्रा से सपा के 'मिशन-24' को धार देंगे अखिलेश यादव, जीत को लेकर किया बड़ा दावा