Samajwadi Party MLA Resignation: यूपी (UP) में सात अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक और बड़ा झटका लगेगा. दारा सिंह चौहान के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक और विधायक का इस्तीफा होगा. दरअसल, कौशांबी (Kaushambi) जिले की चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) जल्द ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगी.


पूजा पाल पिछले 3 दिनों से दिल्ली में हैं. यही नहीं दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं से भी मुलाकात की है. संभावना जताई जा रही है कि पूजा पाल दो से तीन दिनों के अंदर ही इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. विधायक पूजा पाल नई दिल्ली में ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की इस पाला बदल में अहम भूमिका है. बृजेश पाठक और पूजा पाल दोनों ही पहले मायावती की पार्टी में रह चुके हैं.


मॉनसून सत्र से पहले बीजेपी में होंगी शामिल
सात अगस्त से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले ही पूजा पाल की बीजेपी में जॉइनिंग होनी है. पूजा पाल इससे पहले भी दो बार बीएसपी के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं. प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट पर पूजा पाल 2012 में माफिया अतीक अहमद और उससे पहले 2007 में उसके भाई अशरफ को हराकर विधायक चुनी गई थी. पूजा पाल के पति राजू पाल की साल 2005 में विधायक रहते हुए हत्या कर दी गई थी. 


इसलिए पूजा पाल हो रही हैं बीजेपी में शामिल
राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. पूजा पाल के करीबियों का दावा है कि योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ जिस तरह सख्त कार्रवाई की है, उससे प्रभावित होकर ही पूजा पाल बीजेपी में शामिल हो रही हैं. हालांकि पूजा पाल ने तीन दिनों पहले ट्वीट कर समाजवादी पार्टी छोड़ने की खबरों को बेबुनियाद बताया था. 


पूजा पाल के साथ प्रयागराज मंडल के कुछ अन्य सपा विधायकों के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा थी, लेकिन पूजा पाल फिलहाल अकेले ही सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. पूजा पाल साक्षी महाराज की उन्नाव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी उन्हें एमएलसी बना सकती है या फिर किसी निगम या आयोग की जिम्मेदारी दे सकती है.


Gyanvapi Masjid Case: लंबा खिंच सकता है सर्वे का काम? ASI की टीम को लीड करने वाले अधिकारी ने दी ये जानकारी