UP Block Pramukh Chunav: अखिलेश यादव ने संभाली कमान, ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बन रही है रणनीति
यूपी में होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रणनीति तैयार कर रहे हैं. सपा की कोशिश होगी कि चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे.
UP Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में हार का सामना करने के बाद आब समाजवादी पार्टी की कोशिश ये है कि 10 जुलाई को होने वाले 825 ब्लॉक प्रमुख पद पर अपने ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को जिताया जाए. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रणनीति भी तैयार कर रहे हैं.
13 जुलाई तक भेजनी है रिपोर्ट
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी क्यों हारी इसे लेकर सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों से जो रिपोर्ट मांगी गई थी उसे आज यानी 7 जुलाई तक तक भेजनी थी. लेकिन, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते फिलहाल इसे बढ़ाकर 13 जुलाई किया गया है. अब सभी को अपनी रिपोर्ट 13 जुलाई तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजनी है.
हो सकती है बड़ी कार्रवाई
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर अखिलेश यादव कुछ बड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं. खासतौर से पार्टी के उन भितरघातियों पर जिन्होंने पार्टी के ही उम्मीदवारों को हराने का काम किया है. इसीलिए जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है. हालांकि, अखिलेश यादव ने भी जो फीडबैक इन जिलों से लिया है उसके आधार पर भी एक रिपोर्ट तैयार कराई है. अब जब जिले से रिपोर्ट आ जाएगी तो इसके आधार पर कुछ बदलाव भी पार्टी में जल्द देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Cabinet Expansion: नैनीताल से सांसद अजय भट्ट बने मोदी सरकार में मंत्री
सिंवई के इस कदर दीवाने थे दिलीप कुमार, प्रयागराज से इस तरह जुड़ गया रिश्ता