UP Politics: एमपी और राजस्थान के चुनाव की तैयारी में लगी सपा, नए प्लान पर हो रहा काम, अखिलेश यादव ने किया एलान
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एलान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के चुनाव की तैयारी में जुटी गई है.
UP News: यूपी के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के चुनाव की तैयारी में जुटी गई है. इन राज्यों में सपा विधानसभा चुनाव (Vidha Sabha Elections) के जरिए लोकसभा (Lok Sabha Elections) के लिए ताकत बढ़ाने की तैयारी में लग गई है. एमपी और राजस्थान में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन दोनों राज्यों में तैयार होने वाले तीसरे मोर्चे के जरिए 2024 की सियासत साधने की कोशिश चल रही है.
एमपी और राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा अपनी उपस्थिति दर्ज कर भविष्य की सियासी पृष्ठभूमि तैयार करने जुटी है. इन दोनों राज्यों में पार्टी यादव मुस्लिम बहुल सीटों पर नए सिरे से खाका तैयार कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर ग्वालियर पहुंचकर पार्टी के एमपी में चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.
पिछले चुनाव में भी लड़ी थी सपा
राजस्थान के अलवर, हरियाणा और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में जातिगत गणित सपा के पक्ष में रहा है. राजस्थान में पिछले चुनाव में सपा ने कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, लेकिन अंत समय पर गठबंधन टूट गया और सपा दर्जन भर से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि इस चुनाव में सपा को कुछ खास हासिल नहीं हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
इस बार राजस्थान में गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों का नया गठबंधन बन रहा है. कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ तीसरा मोर्चा तैयार हो रहा है, जिसमें सपा अहम भूमिका में होगी. वहीं सपा एमपी की 55 सीटों पर फोकस कर रही है. पार्टी के अनुसार इन सीटों पर यादव-मुस्लिम गठजोड़ मजबूत हैं. ग्वालियर के साथ करीब 15 जिलों की 80 विधानसभा क्षेत्र में यादव निर्णायक भूमिका में है.
ये भी पढ़ें-