औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर के कड़ोरे का पुरवा गांव में सपा के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संवेदना के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया.


बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता है. अखिलेश ने यूपी के उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में चुनाव बीजेपी ने मशीनरी का दुरुपयोग करके जीता है और जीतेंगे भी क्यों नहीं, प्रशासनिक अधिकारी खुद वोट मांग रहे थे.


पहले भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप
बृहस्पतिवार को भी उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए. वोटरों को मतदान नहीं करने दिया गया और उन्हें कोरोना के नाम पर धमकी दी गई. अखिलेश ने कहा था कि ''सभी इलाकों के डीएम, एसडीएम और एसपी के साथ मिलकर बीजेपी ने उपचुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए. वोट देने जा रहे ग्रामीणों से कहा गया कि अगर आप वोट देने जाएंगे तो कोरोना के नाम पर आपको अस्पताल भेज दिया जाएगा.''


अधिकारियों पर साधा निशाना
पूर्व सीएम ने ये भी कहा था कि ''चुनाव में हमसे ज्यादा मेहनत डीएम और एसपी कर रहे थे. अपने बूथ पर 80 प्रतिशत वोटिंग दूसरे के बूथ पर लाठी मार मारकर भगाया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नो टेस्ट नो कोविड की नीति चल रही है. जब जान चली जाएगी तब पता चलेगा कोरोना से मौत हो गई.''



यह भी पढ़ें:



दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- जनता उन्हें कुर्सी से हटा चुकी है