लखनऊ: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए. वोटरों को मतदान नहीं करने दिया गया और उन्हें कोरोना के नाम पर धमकी दी गई.
वोटरों को डराया गया
अखिलेश ने कहा कि ''सभी इलाकों के डीएम, एसडीएम और एसपी के साथ मिलकर बीजेपी ने उपचुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए. वोट देने जा रहे ग्रामीणों से कहा गया कि अगर आप वोट देने जाएंगे तो कोरोना के नाम पर आपको अस्पताल भेज दिया जाएगा.'' पूर्व सीएम ने कहा कि ''चुनाव में हमसे ज्यादा मेहनत डीएम और एसपी कर रहे थे. अपने बूथ पर 80 प्रतिशत वोटिंग दूसरे के बूथ पर लाठी मार मारकर भगाया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नो टेस्ट नो कोविड की नीति चल रही है. जब जान चली जाएगी तब पता चलेगा कोरोना से मौत हो गई.''
किसानों को दिया मदद का भरोसा
अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अयोध्या के किसानों को मदद का भरोसा देते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अयोध्या के किसान भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि सड़क और एयरपोर्ट के लिए प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर रहा है. अधिग्रहण को लेकर किसान विरोध भी कर रहे हैं. किसानों का आरोप लगाया कि जमीन का मुआवजा अलग-अलग दिया जा रहा है. किसानों ने समाजवादी पार्टी से सहयोग मांगते हुए कहा कि अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है लेकिन हमारे यहां मातम पसरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
सब विकास चाहते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि जब भूमि अधिग्रहण की बात चल रही थी तब मैंने किसानों की बात सुनी थी और उचित मुआवजा दिया था. कोई ऐसी सरकार नहीं है जो लोगों की बात न सुने. क्या ये सरकार जनता की नहीं है? क्या भगवान सिर्फ आपके हैं? भगवान सबके हैं और सब विकास चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: