UP Politics: रायबरेली में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- 'BJP रोजगार के नाम पर कर रही छलावा'
Raebareli News: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों के घरों में भी लाल रंग का सिलेंडर जरूर होगा, जो सभी गरीबों को दिया गया था. आप वह सिलेंडर दोबारा कब भरवा पाते हैं.
Raebareli News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली (Raebareli) में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी रोजगार के नाम पर छलावा कर रही है. ये लोग बेरोजगारी दर सिर्फ 4% बता रहे हैं. इसका मतलब 100 में से केवल 4 लोग बेरोजगार हैं. मुख्यमंत्री के मुंह से यह सुनने में अच्छा नहीं लगता. अगर गांव में जाकर देंखेगे तो पूरा गांव बेरोजगार है, आप लोग लाल टोपी लगाकर यहां बैठे हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों के घरों में भी लाल रंग का सिलेंडर जरूर होगा, जो सभी गरीबों को दिया गया था. आप वह सिलेंडर दोबारा कब भरवा पाते हैं. यह सरकार केवल उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं, उनके फायदे के लिए सारे नियम कानून बनते हैं.
सारस पक्षी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं गांव वालों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सारस पक्षी की जान बचाई, लेकिन बीजेपी सरकार ने पंछी को पिंजरे में बंद कर चिड़ियाघर भेज दिया. पक्षी आजाद ही अच्छा लगता है, उनको डर था की सारस उड़ कर अपने दोस्त आरिफ के यहां ना चला जाए. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सारस प्रदेश का पक्षी है तो मोर राष्ट्रीय पक्षी है, लेकिन कुछ लोग मोर को दाना अपने घर में चुगा रहे हैं. इसके लिए कोई कानून नहीं बना है जबकि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए.
अखिलेश यादव ने किसानों की आय दोगुनी करने पर कहा कि बीजेपी दावा कर रही है कि किसानों की आय दोगुना कर दी गई है, लेकिन धान तो वैसे चला गया गेहूं खरीद का कोई इंतजाम नहीं किया गया, क्योंकि बड़े उद्योगपतियों को इसका लाइसेंस दे दिया गया है. किसान सस्ते दाम पर गेहूं बेचेगा, लेकिन जो आटा आएगा उनकी फैक्ट्रियों से वह बहुत महंगा होगा. इसको आप लोग खुद देखिएगा इस तरह अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को कोसते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में जन समर्थन की अपील की.
यह भी पढ़ें:-
UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा