UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन टैप होने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. ये मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. आईएएस मतलब इन्विज़िबल आफ़्टर सरकार होता है, यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.'


सपा अध्यक्ष ने कहा, 'जब बीजेपी को हार का डर होगा तब बीजेपी के नेता बाहर से आयंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सामने आएंगी. इस बार सपा की सरकार ने बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'जहां जहां हारने लगते हैं, बीजेपी इन संस्थाओं का प्रयोग करती है. बीजेपी भी कांग्रेस का तरीका अपना रही है. सेंट्रल एजेंसीज के ज़रिए डराने का काम हो रहा है. योगी सरकार बचेगी नहीं क्योंकि जनता योगी सरकार को नहीं चाहती. योगी नहीं अनुपयोगी हैं.'


गृह राज्य मंत्री टेनी को लेकर कही ये बात


गृह राज्य मंत्री टेनी पर जो आरोप हैं वो सब जानते हैं. यूपी की जांच में उनका नाम आ गया इसलिए सरकार टेनी को बचा रही है. गृह राज्य मंत्री, उनके बेटे और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा तो सरकार बचाने में लग गई. निषाद समाज और ब्राह्मण समाज के साथ धोखा हुआ. रैली में आरक्षण देने की बात कही जानी थी लेकिन नहीं दिया गया. निषाद समाज अपने हक़ के लिए वहीं पर लड़ने लगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से साफ कराया गया. मैंने नेता जी मुलायम सिंह यादव को रोका था जब वो मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. सीएम आवास से निकलकर नेताजी ने मकान ख़ाली करने के कागजों पर दस्तखत कर दिए. जेपीएनआईसी समेत हमारे काम की जांच के बाद जांच किये गए, एक्सप्रेसवे के हर किलोमीटर पर जांच कराए लेकिन कुछ नहीं मिला.


सपा अध्यक्ष ने किया ये बड़ा दावा


सपा अध्यक्ष ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट की जांच करते रहे लेकिन नदी की सफाई नहीं कर पाए. हिंडन, यमुना और गोमती गन्दी है इसलिए मुख्यमंत्री उनमें कभी नहाने नहीं गए. गोरखपुर में पानी अवैध दुकानों पर बुलडोज़र चलाकर उसका मुआवज़ा ले लिया. तालाब की ज़मीन पर कब्ज़ा करके उसपर यूनिवर्सिटी बना लिया. समाजवादी ववजय रथ रोक नहीं पाएंगे और ये सरकार जाने वाली है.


अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय के स्थानों पर इनकम टैक्स वाले पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री फोन और लैपटॉप नहीं चला सकते. मेरे ओएसडी के घर की टाइल्स तोड़ दी गईं, सोफा फाड़ दिया गया और अभी भी वहां इनकम टैक्स वाले बैठे हैं. कन्नौज का चुनाव हराने के लिए एक जाति विशेष के अधिकारियों को लगाया गया था. ये कितने भी षड्यंत्र कर लें, कोई सपा की सरकार बनने से नहीं रोक सकता.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: रायबरेली में बोलीं प्रियंका गांधी, महिला घोषणा पत्र जारी करने के बाद दूसरी पार्टियों को सता रहा हार का डर


UP Election 2022: अमेठी में राहुल, प्रियंका की पदयात्रा पर स्मृति ईरानी का तंज, जानिए क्या कहा