UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथित फोन हैक के मामले में आज केंद्र सरकार को अपने निशाना पर लिया. उनका कहना है कि उनकी मोबाइल कंपनी की ओर से उन्हें एक मैसेज मिला है. जिससे उन्हें इस बात की जानकारी हुई है कि राज्य सरकार उनका फोन हैक करने की कोशिश कर रही है. इस पर निशाना साधते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा कर दिया है.
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि वह ऐपल आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और ऐपल की ओर से उन्हें साइबर अटैक की जानकारी मिली है. इस मामले में उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार को लेपेटे में ले लिया है. उनका कहना है इस तरह से जासूसी करना बेहद दुखद है. फोन हैक मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करानी चाहिए.
फोन रिकॉर्ड कर रही सरकार चली जाएगी: अखिलेश यादव
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव के समय को याद कर कहा कि 'सरकार राजनेताओं के फोन जासूसी पर लगा रही है. यह करना लोकतंत्र में आजादी और निजता को खत्म करने जैसा है. एक बार 30 या 31 तारीख को ही नेता जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जब हमारे घर के फोन रिकॉर्ड किये गए थे और आज भी 31 तारीख है. वो भी सरकार रिकॉर्ड कर रही थी, वो भी चली गई, ये रिकॉर्ड कर रही है, ये भी चली जाएगी.'
फोन टैप को लेकर बीजेपी पर हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा कि 'बीजेपी के लोगों ने कहा था कि वह नौजवानों को नौकरी देंगे, युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं इसलिए जासूसी कर रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए जासूसी कर रहे हैं. महंगाई कम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए जासूसी कर रहे हैं, कुछ उद्योगपतियों के हाथ में पूरा देश दे दिया है इसलिए जासूसी करवा रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस