UP Politics: 'जातीय गणना के बाद से बीजेपी कन्फ्यूज हो गई है', अखिलेश यादव बोले- 'सभी लोगों को हक मिले...'
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति आधारित गणना के मुद्दे पर बीजेपी को कंफ्यूज बताया है. वहीं कहा है कि जाति आधारित गणना के जरिए सभी लोगों को उनका हक मिलना चाहिए.
Akhilesh Yadav on Caste Survey: बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए जाति आधारित गणना के आंकड़ों का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वागत किया है. वहीं अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश में जाति आधारित गणना कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कई विपक्षी पार्टियों ने भी प्रदेश में जाति आधारित गणना का समर्थन किया. वहीं बीजेपी और एनडीए में शामिल कई नेताओं ने इसे लेकर अपनी सहमती भी जताई है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को कन्फ्यूज बताया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पकड़ को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'कास्ट सेंसस के बाद बीजेपी कन्फ्यूज हो गई है. सभी लोगों को हक, अधिकार मिले, उनका सम्मान हो, उस दिशा में समाजवादी पार्टी आगे लड़ाई लड़ेगी.' इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिलना चाहिए. समाजवादी पार्टी तो पहले ही जाति आधारित गणना के पक्ष में थी, जब कभी भी आगे परिवर्तन होगा तो कास्ट सेंसस होकर रहेगा.'
"बीजेपी कन्फ्यूज हो गई है कास्ट सेंसस के बाद। सभी लोगों को हक, अधिकार मिले, उनका सम्मान हो, उस दिशा में समाजवादी पार्टी आगे लड़ाई लड़ेगी। आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले। समाजवादी पार्टी तो पहले ही पक्ष में थी कि जातीय जनगणना हो, जब कभी भी आगे परिवर्तन होगा तो कास्ट सेंसस… pic.twitter.com/0wkpsNHUd4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2023
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के दलित और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'यह ठीक वैसे ही जैसे इनका महिला आरक्षण है. बीजेपी ने नई लोकसभा में झूठ बोला है. बीजेपी ने ऐसा बिल पास करवा दिया है, जो लागू ही नहीं होगा.' अखिलेश ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि अगर महिला आरक्षण लागू हो सकता है तो जिन-जिन प्रदेशों में आगामी चुनाव होने हैं, वहां पर बीजेपी महिलाओं को 33 अपना उम्मीदवार बनाए.
महंगाई के मुद्दे पर उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'आप हमारे वही पेट्रोल के दाम वापस करदो जो 2014 में थे, क्या पेट्रोल, डीजल के दाम की वापसी होगी? क्या बिजली के बिल की वापसी होगी? और इनकी वापसी न कर पाओ तो कम से कम सांडो की वापसी कर दो आप. प्रतापगढ़ शहर में 2 हजार से ज्यादा सांड़ हैं. यूपी में हर दिन जानवरों के हादसों से किसी ना किसी की जान जा रही है.'
यह भी पढ़ेंः
Shahjahanpur News: रंगदारी नहीं देने पर विधायक के गुर्गों ने जेसीबी से उखाड़ डाली 7 किमी सड़क, केस दर्ज